इस्राइल और हमास संघर्ष में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों ही तरफ से बीते तीन हफ्तों के दौरान वार-पलटवार में सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इस्राइल में हमास के हमले में 1400 से ज्यादा की मौत हुई है, वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली वायुसेना के पलटवार में 5800 से ज्यादा की जान जा चुकी है। इस बीच इस्राइली सेना ने कहा है कि वह बंधकों को छुड़ाने और आतंकियों का सफाया करने के लिए गाजा में पैदल सैनिक भेजने के लिए तैयार है। 

उम्मीद है आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में इजराइल विजयी होगा: कंगना रनौत

अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की और विश्वास जताया कि इजराइल ‘‘आतंकवाद के खिलाफ युद्ध’’ में विजयी होगा। रनौत ने ‘एक्स’ पर इजरायली राजदूत के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें और एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने इजराइल के राजदूत के साथ इजराइल-हमास संघर्ष पर चर्चा की।

आयरलैंड के डिप्टी PM ने की हमास की निंदा

डबलिन में मंगलवार को ग्लोबल आयरलैंड शिखर सम्मेलन के मौके पर आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन ने  मीडिया से इस्राइल-हमास के बीच जरी युद्ध पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि हमास की निंदा करने में पूरा यूरोप एक साथ है, लेकिन इस्राइल द्वारा उठाया गया कोई भी कदम मानवीय कानून के मापदंडों के भीतर होनी चाहिए। 

ईंधन नहीं पहुंचा तो गाजा में कल ही रुक सकता है राहत कार्य

संयुक्त राष्ट्र की राहत कार्यों से जुड़ी एजेंसी ने चेतावनी दी है कि गाजा में अगर कल तक ईंधन की डिलीवरी नहीं हुई तो यहां राहत कार्य रुक सकते हैं।

इस्राइल रक्षा बल ने एक फोन रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसमें हमास के एक आतंकी को अपने घरवालों से बात करते हुए सुना गया। इस फोन कॉल में आतंकी अपने घरवालों से 10 यहूदियों को मारने का दावा करता है और उन्हें कुछ तस्वीरें भी भेजा है। हालांकि, आतंकी की पहचान गोपनीय रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *