
कोविड महामारी के बाद अब टूरिज्म इंडस्ट्री फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है। पर्यटन मंत्रालय के सेंटर फॉर मॉनिटरींग इंडियन इकॉनमी (CMIE) द्वारा रिलीज लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, भले ही भारतीयों के विदेश जाने का सिलसिला तेज हो गया हो लेकिन, भारत में विदेशी यात्रियों के आने की संख्या अगस्त 2019 के मुकाबले अगस्त 2023 में 19.7 फीसदी कम दर्ज की गई है।
बता दें कि पर्यटन मंत्रालय ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि भारत में करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ इंटरनैशनल पर्यटक सफर करने आएंगे। कथित तौर पर सरकार की यह भी योजना है कि वह लॉन्ग टर्म में पर्यटन को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाएगी।
अगस्त 2023 में 7 लाख विदेशियों ने किया भारत का सफर
मंत्रालय के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, अगस्त 2023 में विदेशी यात्रियों की भारत आने की संख्या 6 लाख थी, जबकि अगस्त 2019 में 8 लाख लोग सफर करने आए थे। इस हिसाब से अगस्त 2019 के मुकाबले भारत आने वाले विदेशी यात्रियों की संख्या में 19.7 फीसदी की कमी आई है। बता दें कि मंत्रालय के पास अभी तक अगस्त 2023 का ही डेटा उपलब्ध है।
गौरतलब है कि अगस्त 2019 में कोविड महामारी का दंश नहीं फैला था और लोग जमकर सफर कर रहे थे। लेकिन अब टूरिज्म इंडस्ट्री फिर से रफ्तार पकड़ रही है। सरकार के लेटेस्ट डेटा की बात करें तो अगस्त 2019 के मुकाबले अगस्त 2023 में ज्यादा भारतीय टूरिस्ट्स ने विदेशों में सफर किया। अगर अगस्त 2019 और अगस्त 2023 की तुलना करें तो अगस्त में 6 फीसदी यात्राओं की बढ़ोतरी हुई है और 25 लाख भारतीय लोगों ने इंटरनैशनल सफर किया है।
CMIE का डेटा ने बताया कोविड के पहले का भी हाल
CMIE का डेटा बताता है कि कोविड महामारी के कुछ समय पहले यानी फरवरी 2020 में 10 लाख 20 हजार विदेशी पर्यटक भारत आए थे। अगस्त 2023 में यह संख्या 6 लाख 40 हजार ही पहुंच पाई है।
बांग्लादेश से आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक
बांग्लादेश भारत में विदेशी पर्यटकों का सबसे बड़ा सोर्स है। यह कुल विदेशी आगमन का 23.7 प्रतिशत था। इसके बाद अमेरिका, इंगलैंड, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया का नंबर रहा।
भारतीयों की पसंदीदा टॉप 5 जगहों में गल्फ अव्वल
विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए शीर्ष गंतव्य (टॉप डेस्टिनेशन) खाड़ी वाले इलाके (गल्फ रीजन) थे। एक तिहाई से ज्यादा भारतीय लोगों ने संयुक्त अरब अमीरात (25.2 फीसदी) और सऊदी अरब (11 फीसदी) में यात्रा की, जबकि टॉप पांच देशों में 50 प्रतिशत से ज्यादा भारतीयों ने सफर किया। ये टॉप 5 देश- UAE, सऊदी अरब, अमेरिका, थाईलैंड और सिंगापुर हैं। इसका मतलब यह है कि विदेशी यात्रा करने वाले करीब आधे से ज्यादा भारतीय लोग इन पांच देशों में जाना ज्यादा पसंद करते हैं।
अगस्त 2019 के मुकाबले कम हुई कमाई
पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय (foreign exchange earnings) भी 2019 की तुलना में कम रही है। अगस्त 2023 में यह 2.3 अरब डॉलर थी, जबकि अगस्त 2019 में यह 2.6 अरब डॉलर थी।